कौन सी शक्ति है वह भारतीय संविधान के अंदर जिसके आगे झुकना पड़ता है बड़े-बड़े नेताओं को भी
निर्वाचन आयोग क्या होता है
आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से निर्वाचन आयोग के बारे में जाने का प्रयास करेंगे निर्वाचन आयोग की परिभाषा निर्वाचन आयोग किस प्रकार से घटित होता हैं सात ही सात शक्ति एवं कार्य क्या होते हैं !
भारत का निर्वाचन आयोग एक स्वैत् एवं संवैधानिक निकाय है जो देश में स्वतंत्रता और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिम्मेदार है!
परिभाषा
“निर्वाचन आयोग भारत के लोकतंत्र का रक्षक है जो देश में होने वाले ज्यादातर सभी चुनाव- जैसे लोक सभा, राज्य सभा, विधान सभा, राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति आदि चुनाव का संचालन यही करता है!
निर्वाचन आयोग का गठन
निर्वाचन आयोग जो होता है वो 3 सदस्य वाला गठन होता है और इसका गठन राष्ट्रपति के द्वारा होता है
निर्वाचन आयोग की शक्ति एवं कार्य
हमारे भारती संविधान के अनुच्छेद 324 में निर्वाचन आयोग को संवैधानिक संस्था (constitutional body)कहां गया है !
लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1951 ( Representation of the people Act 1951) इस अधिनियम में निर्वाचन आयोग को यह शक्ति प्रधान की गई है कि कोई राजनीति दल किस तरह से चुनाव लड़ेगा और कहां लड़ेगा !
चुनाव नियम का संचलन 1961 (conduct of election rule 1961) इस मे यह शक्ति प्रदान की गई है कि राजनीति दल चुनाव के समय किस प्रकार से चुनाव में व्यवस्था बनाए गा और कैसे प्रचार करना है !
चुनाव चिन्ह आरक्षण एवं आवंटन आदेश 1968 ( election symbol reservation and allotment order 1968) इस मे ये शक्ति प्रदान की गई है कि किस राजनीतिक दल को कौन सा और किस तरह चुनाव चिन्ह देना है !
चुनाव आयोग का महत्व
निर्वाचन आयोग भारत के लोकतंत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और सुनिश्चित करता है कि देश में सभी नागरिक अपने-अपने प्रतिनिधि चुनने का अधिकार मेले आयोग के स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से काम करने से देश में लोकतंत्र मूलय होता है!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें